Site icon Hindi Dynamite News

कपिल सिब्बल ने कहा- प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ हैं ‘इंसाफ के सिपाही’

राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके द्वारा हाल में गठित मंच से जुड़े ‘इंसाफ के सिपाही’ इन लोगों के साथ हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कपिल सिब्बल ने कहा- प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ हैं ‘इंसाफ के सिपाही’

नयी दिल्ली: राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके द्वारा हाल में गठित मंच से जुड़े ‘इंसाफ के सिपाही’ इन लोगों के साथ हैं।

उच्चतम न्यायालय ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली सरकार तथा अन्य को नोटिस जारी किए तथा कहा कि ये ‘‘गंभीर आरोप’’ हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है।

इससे पहले, सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। प्रदर्शनकारी अपनी बात सत्ता में बैठे लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय का रुख करने का फैसला किया है। इंसाफ के सिपाही इन लोगों के साथ हैं।’’

सिब्बल ने मार्च महीने में ‘इंसाफ’ नामक संगठन का गठन किया था और इससे जुड़े लोगों को ‘इंसाफ के सिपाही’ नाम दिया था।

Exit mobile version