Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur: बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा और IPS में कहासुनी और हूटिंग का वायरल वीडियो

कानपुर में सब्जी विक्रेता का सुसाइड केस तूल पकड़ रहा है। मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक की आईपीएस अधिकारी से कहासुनी हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanpur: बीजेपी विधायक अभिजीत सांगा और IPS में कहासुनी और हूटिंग का वायरल वीडियो

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें सब्जी विक्रेता ने अपना दर्द बयां किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच क्षेत्र के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा मौके पर पहुंचे, जहां उनकी एक पुलिस अधिकारी (IPS) से नोकझोंक हो गई।

दरअसल इस घटना को लेकर परिवार वालों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी वहां मौजूद थे। तभी बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक और आईपीएस अमोल मुरकुट में नोकझोंक हो गई।

फिलहाल, मृतक के भाई ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Exit mobile version