कानपुर: आईजी आलोक सिंह ने किया यूनाइटेड बैंक लूट का खुलासा, सोना-चांदी व नकदी बरामद, 11 गिरफ्तार

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कई दिनों से इलाके में चर्चा कि विषय बने नौबस्ता थाना क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक लूटकांड पर से पर्दा उठ गया है। इस हाइप्रोफाइल मामले की पूरी जानकारी..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2018, 1:54 PM IST

कानपुर: कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर स्थित यूनाइटेड बैंक का शटर काटकर बैंक के 32 लॉकर्स से भारी मात्रा में ज्वैलरी लूटने के मामले का खुलासा आईजी आलोक सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। आईजी ने बताया कि इस मामले में कानपुर पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो से अधिक सोना, 18 किलो चांदी और 4 लाख रूपये की नकदी बरामद की गयी है। इस हाई प्रोफाइल लूट की घटना के बाद इलाके में इसकी जबरदस्त चर्चा थी। 

 

 

ये था मामला

बीते 18 फरवरी की रात को यूनाइटेड बैंक के करीब 32 लॉकर को काटकर 8 किलो सोना, चांदी व हीरे और 21 लाख रुपये नकद लूट लिये गये थे। इसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी। 

Published : 
  • 4 March 2018, 1:54 PM IST

No related posts found.