Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में खेल महोत्सव, जीत के पसीना बहा रही महिला खिलाड़ियां

आईआईटी में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कई राज्यों और जिलों के कॉलेजों आयी छात्र-छात्रायें हिस्सा बन रहे हैं। खेल का जुनून लड़कियां में भी खूब देखने को मिल रहा है और वो जीत के खूब पसीना बहा रही हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर में खेल महोत्सव, जीत के पसीना बहा रही महिला खिलाड़ियां

कानपुर: आईआईटी में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कई राज्यों और जिलों के कॉलेज के छात्र-छात्रायें हिस्सा ले रहे है। खेल का जुनून केवल लड़कों में ही नही बल्कि लड़कियां में भी देखने को मिल रहा है। लड़कियां जीत के लिये यहां खूब पसीना बहा रही हैं।

शनिवार को होने वाले बास्केटबॉल के क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर लखनऊ मॉडर्न प्रोफेशन कालेज की लड़कियों ने कड़ी धूप में प्रेक्टिस कर जमकर पसीना बहाया। बास्केटबॉल की सदस्य नूपुर ने बताया कि आईआईटी बीएचयू और कानपुर के बीच जो मैच में जीतेगा, उसके साथ हमारा क्वार्टर फाइनल मैच होगा। जिसे लेकर हम सभी प्रेक्टिस में जुटे हुए हैं। दिन भर में लगभग 5 घण्टे हम सभी प्रेक्टिस करते हैं और अच्छा से अच्छा करने की कोशिश करते हैं।

वहीं लखनऊ मॉडर्न प्रोफेशन कालेज बास्केटबॉल टीम के कोच विष्णु ने बताया कि हमारी दो टीमें आयी है, एक बास्केटबाल की और दूसरी बेडमिंटन की। बास्केटबाल में बीएचयू और कानपुर आईआईटी के विनर के साथ आज शाम को बास्केटबॉल का मैच होगा। हमारी लड़कियां जमकर मेहनत कर रही हैं। पूरी उम्मीद है कि लड़कियों की इस कड़ी धूप में की जा रही मेहनत ज़रूर सफल होगी ।

Exit mobile version