कानपुर शूटआउट: मोस्ट वांटेड विकास दुबे ने पुलिस वालों के खिलाफ बनायी थी दिल दहलाने वाली ये खौफनाक योजना

कानपुर में यूपी पुलिस के 8 कर्मचारियों की हत्या से जुड़े मामले का मुख्य मास्टरमाइंड विकास दुबे को लेकर एक चौकाने वाला तथ्य सामने आय़ा है। इस खुंखार अपराधी ने पुलिस के खिलाफ एख खौफनाक योजना बनायी थी। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2020, 11:26 AM IST

कानपुर: कानपुर के विकरु गांव में गुरुवार रात दुर्दांत अपराधी विकास दुबे द्वारा 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने के मामले में एख सनसनीखेज तथ्य सामने आया है। पुलिस पर फायरिंग कर और 8 पुलिस कर्मियों को मारने के बाद इस मोस्ट वांटेड अपराधी ने एक खौफनाक योजना बनायी थी।

बताया जाता है कि फायरिंग में पुलिस वालों को मारने के बाद इस अपराधी ने मृतक पुलिस कर्मियों के शवों को मौके पर ही जलाने की योजना बनायी थी। इसके लिये उनसे अपने ट्रैक्टरों और गाड़ियों से पेट्रोल-डीजल निकालकर शवों को जलाने की भी तैयारी कर ली थी। इस काम में कुछ गांव वालों ने भी उसका साथ दिया था।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गुरुवार रात को पुलिस वालों की हत्या की खबर मिलने के बाद जब पुलिस कर्मी विकरु गांव में घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस वालों के शव एक के ऊपर एक पड़े हुए थे। सभी शवों को जलाने के लिए अपराधियों द्वारा वहां मौजूद ट्रैक्टर से तेल निकाला जा रहा था। तभी पुलिस की दूसरी टीम मौके पर पहुंच गई और बदमाश वहां से भाग निकले।

गांव में विकास के खौफ का अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि कोई भी उसके खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। पुलिस की पूछताछ के बाद भी लगभग सभी गांव वाले इस मामले में सभी चुपचाप हैं। 
 

Published : 
  • 5 July 2020, 11:26 AM IST

No related posts found.