Site icon Hindi Dynamite News

Tributes to UP Policemen: यूपी पुलिस के जाबाजों को सीएम योगी समेत पुलिस अफसरों ने दी पुष्पांजलि, देखिये तस्वीरें

कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी पुलिस के 8 जाबाजों को लेकर पूरे पुलिस महकमें में भारी गुस्सा है। योगी आदित्यानाथ समेत पूरे महकमें ने पुष्पांजलि दी है। जानिये, इस मामले से जुड़ा हर ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tributes to UP Policemen: यूपी पुलिस के जाबाजों को सीएम योगी समेत पुलिस अफसरों ने दी पुष्पांजलि, देखिये तस्वीरें

कानपुर: चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में बीती रात हुए एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी पुलिस के जाबाजों को सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पुलिस अफसरों ने पुष्पांजलि अर्पित की। कानपुर के पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय पूरे पुलिस महकमा भावुक हो उठा।

?

बीती रात बदमाशों के साथ कानपुर में हुए एनकाउंटर में अपने 8 जाबांजों को खोने से राज्य के पूरे पुलिस विभाग में भारी गम है, साथ ही भारी गुस्सा भी है। 

सीएम योगी एनकाउंटर में घायल पुलिस कर्मियों का हाल चाल जानने के लिये असप्ताल भी पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से भी घायल पुलिस कर्मियों से संबंधित हर जरूरी मेडिकल जानकारी भी मांगी। 

इस बीच सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत में एक बार इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून के दायरे में सख्त कार्यवाही का जायेगी।

उन्होंने शहीदों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने के अलावा परिजनों को असाधारण पेंशन औऱ सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती। 
 

Exit mobile version