Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर शूटआउट: कई पुलिस कर्मी शक और जांच के दायरे में, चौबेपुर थाने के लिये 10 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

कानपुर शूटआउट कीच और गैंगस्टर को पकड़ने के लिये यूपी पुलिस कई स्तरों पर काम कर रही है। अस मामले में कई पुलिसकर्मी जांच और शक के दायरे में है। पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर शूटआउट: कई पुलिस कर्मी शक और जांच के दायरे में, चौबेपुर थाने के लिये 10 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

लखनऊ: कानपुर पुलिस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कई स्तरों पर अपनी जांच का दायरा बढा दिया है। मास्टरमाइंड विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में कई पुलिस कर्मी भी शाक और जांच के दायरे में आ गये हैं। इस बीच कानपुर में पुलिस लाईन से 10 पुलिसकर्मियों का चौबेपुर थाने के लिये ट्रांसफर किया गया है।

एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती दी है। एसटीएफ की टीम विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने के शक के दायरे में आए चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है। इसके कारण अब नए पुलिसकर्मियों से काम लिया जाएगा। एसएसपी ने आधी रात को ट्रांसफर के आदेश जारी किये।

विकास दुबे की मुखबिरी के शक में चौबेपुर के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है। इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इस बीच मुख्य अपराधी विकास यादव की तलाश तेज कर दी गयी है।

Exit mobile version