Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: मुठभेड़ में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, दरोगा समेत दो सिपाही सस्पेंड

कानपुर में बाबूपुरवा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल शातिर बदमाश अस्पताल से भाग निकला। इस मामले में दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: मुठभेड़ में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, दरोगा समेत दो सिपाही सस्पेंड

कानपुर: बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन बदमाश आरिफ उर्फ मट्टू पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भाग निकला। 

इसकी सूचना पर एसएसपी अनंत देव तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने काम पर लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। इस मामले में दारोगा धीरेंद्र, सिपाही ऋषभ व सुधांशु को निलंबित कर दिया गया है।

घायल आरिफ को दरोगा धीरेंद्र तथा सिपाही सुधांशु व ऋषभ की अभिरक्षा में उपचार के लिए चकेरी के कांशीराम अस्पताल भर्ती करवाया गया था, जहां शातिर बदमाश लघुशंका के बहाने बाथरूम में गया और टूटी खिड़की से निकलकर भाग निकला। 

Exit mobile version