Kanpur Violence LIVE: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की कानपुर में मौजूदगी के बीच कानपुर की सड़कों पर दो समुदायों के बीच भारी हिंसा, बवाल, फायरिंग, चले पेट्रोल बम

लखनऊ के बाद कानपुर इलाके में जिस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ मौजूद थे, उसी समय दो समुदायों के बीच कानपुर में भारी बवाल हो गया। इससे सरकारी मशीनरी की पोल खुलकर रही गयी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2022, 5:28 PM IST

कानपुर:  भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने विरोध शुरु किया। कानपुर के यतीमखाने के पास शहर बंद कराने की कोशिश की गयी। इसी को लेकर दो समुदायों में भारी हिंसा हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों तरफ से जबरदस्त पथराव हुआ, फायरिंग की गयी, जमकर गोलियां चली, पेट्रोल बम दागे गये। इसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कानपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की

कानपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है। 

हैरानी की बात ये है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ मौजूद थे, इसके बावजूद इलाके में भारी हिंसा हो गयी। यह हर तरफ चर्चा का विषय है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की कलई खोल रहा है।

Published : 
  • 3 June 2022, 5:28 PM IST

No related posts found.