Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: कन्नौज में बेटी पैदा होने पर ससुरालीजनों ने महिला को पीटकर घर से निकाला

यूपी के कन्नौज में रविवार को महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kannauj News: कन्नौज में बेटी पैदा होने पर ससुरालीजनों ने महिला को पीटकर घर से निकाला

कन्नौज: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बावजूद भी महिलाओं को साथ ज्यादती के मामले कम नहीं हो रहे है। महिला हर दिन घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। जनपद के इंदरगण थाना क्षेत्र में महिला के बच्ची को जन्म देने पर ससुरालियों ने उसे पीटपीट कर घायल कर दिया और घर से निकाल दिया। महिला ने पुलिस न्याय की गुहार लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला इंदरगण थाना क्षेत्र के महदौरा गांव का है।

जानकारी के अनुसार महदौरा निवासी सोनी पत्नी कुलदीप ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसने 5 माह पूर्व बेटी को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म से ससुराल वाले नाराज हो गए और उसे प्रताड़ित करने लगे है। 

रविवार को महिला ने नवजात को लेकर थाने पहुंची और  पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से रिश्ते को बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा यदि पीड़िता संतुष्ट नहीं हुई तो केस दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version