Site icon Hindi Dynamite News

Kanapur: दरोगा पति की लुटेरी दुल्हन ने किया ये काम राज खुला तो हुई लापता, जानें पूरा मामला

कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात एक दारोगा की पत्नी ने अपने ही पति को चकमा देकर भाग निकली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanapur: दरोगा पति की लुटेरी दुल्हन ने किया ये काम राज खुला तो हुई लापता, जानें पूरा मामला

कानपुर: कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात एक दारोगा की दुल्हनिया ने अपने ही पति को चकमा देकर भाग निकली है। कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दारोगा ने अपनी पत्नी की शिकायत आइजीआरएस और एसएसपी बुलंदशहर से भी की, लेकिन पुलिस ने कोई रुचि नहीं दिखाई थी। इसका फायदा उठाकर दरोगा की चालबाज पत्नी घर पर ताला लगाकर फुर्र हो गई। हालांकि अब पुलिस युवती की खोज में बुलंदशहर और मेरठ के कई जिलों में खोज कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार बुलंदशहर निवासी दारोगा ग्वालटोली थाने में तैनात हैं। उनकी शादी मेरठ की युवती से 17 फरवरी 2024 को हुई थी। दारोगा ने बताया कि कथित पत्नी ने इसके पहले भी लखनऊ के एक दारोगा व एक अन्य के साथ शादी की थी। उसके 10 बैंक खातों में एक करोड़ से जयादा के ट्रांजेक्शन मिले थे। मामले की जांच के बाद पता चला कि दारोगा ने अपनी पत्नी पर जो आरोप लगाए थे वह सही है। इसके बाद ग्वलटोली थाना पुलिस ने दारोगा की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़ित दारोगा का आरोप 
बता दें कि पीड़ित दारोगा का आरोप है कि उसकी पत्नी 6 दिनों तक उनके बुलंदशहर वाले घर में कब्जा कर रही। घर के छह सीसीटीवी कैमरों को फेवीकोल लगाकर खराब कर दिए। जिससे उसकी गतिविधि न पता चले, लेकिन उनके मोबाइल पर कैमरे के एक्सेस होने के चलते चालबाज पत्नी के कारनामों का पता लग सका। दरोगा ने बताया कि मामले में ग्वालटोली थाना प्रभारी को तीन बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसका फायदा उठा वह घर से कीमती सामान लेकर भाग गई। 

Exit mobile version