Site icon Hindi Dynamite News

Jindal Steel Indian Open Polo Championship: ओम बिड़ला की मौजूदगी में पोलो चैम्पियनशिप 2025 का शानदार आगाज, जिन्दल पैंथर विजयी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की मौजूदगी में मंगलवार को जिंदल स्टील इंडियन ओपन पोलो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आगाज किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jindal Steel Indian Open Polo Championship: ओम बिड़ला की मौजूदगी में पोलो चैम्पियनशिप 2025 का शानदार आगाज, जिन्दल पैंथर विजयी

नई दिल्ली: भारत के ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित पोलो टूर्नामेंट में शुमार जिंदल स्टील इंडियन ओपन पोलो चैम्पियनशिप 2025 का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित देश के जाने-माने सांसदों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में भव्य आगाज हुआ। मंगलवार को खेले गये मुकाबले में देश के प्रमुख उद्योगपति और भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने जिन्दल पैंथर टीम का नेतृत्व किया और रोमांचक मुकाबले में टीम कैरिसिल को 8-7 से हराया। खेल में बतौर खिलाड़ी पिता-पुत्र की भिड़ंत भी देखने को मिली।

मैच का आगाज रोमांचक मुकाबले के साथ

इस भव्य और रोमांचक आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस खेल शामिल हर खिलाड़ी की हौसला अफजाई की। जिंदल स्टील इंडियन ओपन पोलो चैम्पियनशिप की 125वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष मैच का आगाज रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें टीम जिंदल पैंथर और टीम कैरिसिल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के शीर्ष पोलो खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। इस मैच में नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली जिन्दल पैंथर टीम ने टीम कैरिसिल को 8-7 से हराया। लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने टीम जिंदल पैंथर का नेतृत्व किया और अपनी कप्तानी से भारतीय पोलो समुदाय को प्रेरित किया।

पोलो चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों ने की शिरकत

रोमांचक स्कोर के साथ जीत

मुकाबले के मुख्य आकर्षण खेल की शुरुआत तेज़ रफ्तार से हुई, जहां टीम कैरिसिल के शमशीर अली ने पहला गोल दागा। इसके बाद मैच बेहद रोमांचक हो गया और टीम जिंदल पैंथर ने तगड़ा पलटवार किया। हाफटाइम तक जिंदल पैंथर 5-2 की बढ़त बना चुका था, जिससे उनकी रणनीतिक क्षमता साफ झलक रही थी।

यह मैच उस समय ऐतिहासिक पलों का गवाह बना, जब बतौर खिलाड़ी पिता-पुत्र की भिड़ंत देखने को मिली। शमशीर अली जहां टीम कैरिसिल के लिए खेले, वहीं उनके बेटे हुर्र अली टीम जिंदल पैंथर का हिस्सा थे। भारतीय पोलो के इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है। अंतिम चक्कर तक मुकाबला कांटे का बना रहा और दोनों टीमों ने जबरदस्त तालमेल और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। आखिरकार, टीम जिंदल पैंथर ने 8-7 के रोमांचक स्कोर के साथ जीत दर्ज की। 

मैच के शीर्ष स्कोरर 
शमशीर अली (कैरिसिल) – 4 गोल
जुआने हर्रियट (जिंदल पैंथर) – 4 गोल

ओम बिड़ला सहित तमाम जानी-मानी हस्तियां रहीं मौजूद

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने खिलाड़ियों को सराहा

125 वर्षों की विरासत का उत्सव लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने खिलाड़ियों की एथलेटिक क्षमता और पोलो में उत्कृष्टता के लिए आवश्यक कौशल की सराहना की। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों ने दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल भावना की प्रशंसा की।

कई सांसद और गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब, भारत सरकार के संसदीय आईटी कमेटी के चेयरमैन और लोकसभा के वरिष्ठ सांसद डा. निशिकांत दुबे, श्रीमती शालू जिंदल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद जगदम्बिका पाल, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, कार्तिक चिदंबरम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जीके वासन, फतेहपुर सिकरी के सांसद राजकुमार चाहर, धर्मवीर सिंह, औरगांबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा, कंवर सिंह तंवर, वरिष्ठ सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला, सांसद सौमित्र खान समेत दो दर्जन से अधिक सांसद मौजूद रहे।

यह जीत नवीन जिंदल के लिए विशेष रही, जिनकी कप्तानी में टीम जिंदल पैंथर ने यह शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले ने टूर्नामेंट की रोमांचक शुरुआत को और यादगार बना दिया, जहां भारत और दुनिया के बेहतरीन पोलो खिलाड़ी प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फाइनल मैच रविवार को चार बजे से होगा। 

Exit mobile version