Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: बरहेट में दो कोयला मालगाड़ियों की टक्कर, 2 की मौत, परिचालन ठप

झारखंड के बरहेट में कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ियों के बीच भयंकर टक्कर की घटना सामने आ रही है। जिसमें दो लोगों के मौत होने की बात कही गई है, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: बरहेट में दो कोयला मालगाड़ियों की टक्कर, 2 की मौत, परिचालन ठप

साहिबगंज: झारखंड के बरहेट में मंगलवार सुबह लगभग 3:30 बजे कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ियों के बीच भयंकर टक्कर की घटना सामने आई है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी गलती से खड़ी दूसरी मालगाड़ी के साथ एक ही पटरी पर आ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें आग लग गई। इस समय मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग को बुझाने में काफी समय लग गया।

घटना में एक शव को अस्पताल भेजा गया है, जबकि दूसरे शव के इंजन में फंसे होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मालगाड़ी का परिचालन ठप हो गया है, और इसे पुनः सुचारू करने में लगभग दो से तीन दिनों का समय लग सकता है। 
 

Exit mobile version