Jeet Adani-Diva Shah: जीत अडानी-दिवा शाह की जयमाला का वीडियो वायरल

मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी का विवाह दिवा शाह संग संपन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 11:02 AM IST

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन Gautam Adani के छोटे बेटे Jeet Adani की शादी Diva Shah संग संपन्न हो गई है। जीत ने दिवा संग 7 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 7 फेरे लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस रॉयल शादी को बहुत ही पर्सनल तरीके से किया गया जिसकी तस्वीरें खुद गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने साथ में एक खास कैप्शन भी लिखा है। आइए आप भी देख लीजिए अडाणी परिवार की नई बहू की तस्वीरें।

गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की शादी की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थीं। अब फाइनली वो दिवा संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अडाणी ने अपने छोटे बेटे और बहू की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, और साथ में एक कैप्शन भी लिखा है।

उन्होंने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था।

गौतम अडाणी ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ हैं। गौतम ने जीत संग ट्यूनिंग करते हुए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं गौतम की पत्नी भी काफी सुंदर लग रही हैं। उनका पूरा परिवार साथ में अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

जीत अडानी ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है।

 

Published : 
  • 8 February 2025, 11:02 AM IST