जया बच्चन बोली, गलत बात नहीं सह पाती बोल देती हूं

फिल्म अभिनेत्री एवं समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने बात-बात पर गुस्सा होने की अपनी आदत के बारे में सफाई देते हुए कहा कि जो बात गलत होती है, उसे वह सह नहीं पाती हैं और बोल देती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 1:47 PM IST

नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री एवं समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने बात-बात पर गुस्सा होने की अपनी आदत के बारे में सफाई देते हुए कहा कि जो बात गलत होती है, उसे वह सह नहीं पाती हैं और बोल देती हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने जा रहीं समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने बृहस्पतिवार को यह बात उच्च सदन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उनके शब्दों से आहत हुआ हो तो वह क्षमा चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एकतरफा फैसलों के लिए एनजीटी को लगाई फटकार, जानिए क्या दी नसीहत 

उच्च सदन में जिन 68 सदस्यों का कार्यकाल फरवरी से अप्रैल के दौरान पूर्ण होने जा रहा है उनमें जया बच्चन भी शामिल हैं।

उन्होंने सदन में 20 साल के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा ‘‘20 साल जीवन का बहुत लंबा समय रहता है। मुझे कई खट्टे मीठे अनुभव हुए। सबसे अच्छा अनुभव यह रहा कि मेरा परिवार बहुत बड़ा हो गया।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा ने आप पर साधा बड़ा निशाना, शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी पर क्या पूछा बड़ा सवाल

जया ने कहा ‘‘मुझसे सहयोगी अक्सर पूछते हैं कि मैं इतना गुस्सा क्यों हो जाती हूं। मैं क्या करूं, मेरा स्वभाव ही ऐसा है। जो बात मुझे गलत लगती है, उसे मैं नहीं सह पाती, बोल देती हूं। अगर मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ है तो मैं क्षमा मांगती हूं।’’

उन्होंने कहा ‘‘मैं कामना करती हूं कि यह सदन सदा समृद्ध होता रहे और यहां आने वाले विशेषज्ञों के अनुभवों से लाभान्वित होता रहे।’’

Published : 
  • 8 February 2024, 1:47 PM IST