Jaunpur News: जौनपुर में एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली

यूपी के जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया। उसके पास से पुलिस ने एक Ak-47 भी बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2024, 12:30 PM IST

जौनपुर: जिले में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया मारा गया। बदमाश के कब्जे से Ak-47 व एक बोलेरो भी बरामद हुई है। मारे गए बदमाश पर विभिन्न जनपदों में 24 मुकदमे दर्ज हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बता दें कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बीते 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी ने अपने साथी संग फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की थी। इस घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही थी। फरार अपराधी सुमित कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित था व विभिन्न जिलो में 24 मामले दर्ज थे। इनमें मुकदमे हत्या के दर्ज थे, जो गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में पंजीकृत थे। 

सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश हेतु एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी। आज पुलिस ने जब उसे पीली नदी बदलापुर के पास रोकने का प्रयास किया तो उसने फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लग गई, जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाएगा और उसे मृत घोषित कर दिया गया।  उसके पास से पुलिस ने एक Ak-47 व 9 एमएम पिस्टल एंव एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

Published : 
  • 2 July 2024, 12:30 PM IST