Site icon Hindi Dynamite News

Jasprit Bumrah: बुमराह का एक और कारनामा, ICC अवॉर्ड जीतकर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन के लिए एक और इनाम मिला है। उन्हें जून 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jasprit Bumrah: बुमराह का एक और कारनामा, ICC अवॉर्ड जीतकर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। अब उन्हें एक और अवॉर्ड मिला है। बुमराह को आईसीसी ने जून 2024 के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। इस लिस्ट में स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है। मंधाना ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया था।

बुमराह ने इस अवॉर्ड को जीतने के बाद प्रतिक्रिया दी है। आईसीसी के मुताबिक बुमराह ने कहा, ''मैं यह खिताब जीतकर बहुत ही खुश हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरे लिए कुछ हफ्ते काफी यादगार रहे हैं। हमारे पास बतौर टीम जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना और ट्रॉफी उठाना बहुत ही खास रहा।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अहम बात यह है कि बुमराह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले भुवनेश्वर कुमार ने यह अवॉर्ड जीता था। उन्होंने जनवरी 2021 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था। अब लिस्ट में बुमराह का नाम भी जुड़ गया है।

Exit mobile version