Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू कश्मीर:आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, संपत्ति की कुर्क

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों को जानबूझकर पनाह देने और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले व्यक्ति की संपत्ति सोमवार को कुर्क कर ली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू कश्मीर:आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, संपत्ति की कुर्क

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों को जानबूझकर पनाह देने और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले व्यक्ति की संपत्ति सोमवार को कुर्क कर ली गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मध्य कश्मीर जिले में रुडबुघ मागम इलाके के निवासी मोहम्मद रमजान मीर के मकान को कुर्क कर लिया।

यह भी पढ़ें: रतले जलविद्युत परियोजना के लिए चिनाब नदी का पानी मोड़ने में सफल 

उन्होंने कहा कि मीर आतंकवादियों का एक सहयोगी है या प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए काम करता है।

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 75 अधिकारियों का तबादला

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह संपत्ति गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 2(जी) के तहत आतंकवादी गतिविधियों से हुई आय के जरिए अर्जित की गई थी।

उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल इरादतन आतंकवादियों को पनाह देने के लिए भी किया जाता था।

Exit mobile version