Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने किया दावा, भारत महात्मा गांधी के प्रेम, सहिष्णुता के आदर्शों से भटक गया है

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दावा किया कि देश महात्मा गांधी के प्रेम, करूणा और सहिष्णुता के आदर्शों से भटक गया है, लेकिन उम्मीद जताई कि देर-सवेर लोग इन्हें अपनाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2023, 6:38 PM IST

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दावा किया कि देश महात्मा गांधी के प्रेम, करूणा और सहिष्णुता के आदर्शों से भटक गया है, लेकिन उम्मीद जताई कि देर-सवेर लोग इन्हें अपनाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, हम गांधीजी को याद कर रहे हैं लेकिन यह कहते हुए दुख हो रहा है कि जिस प्रेम, करूणा और सहिष्णुता के आदर्शों के लिए उन्होंने अपनी जान कुर्बान कर दी, उनसे यह देश भटक गया है।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे अब भी यकीन है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देर-सवेर हम उस भारत का निर्माण कर लेंगे जिसकी उन्होंने परिकल्पना की थी।’’

सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है।

Published : 
  • 2 October 2023, 6:38 PM IST

No related posts found.