

जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी बाजी मारने में सफल रही, जहां बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने जीत दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इस मतगणना के बीच क्षेत्र की किश्तवाड़ सीट पर रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी बाजी मारने में सफल रही। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू और पीडीपी ने फिरदौस अहमद टाक को हराते हुए कमल खिला दिया है। शगुन परिहार ने सज्जाद अहमद किचलू को 521 मतों के अंतर से हराया है। बीजेपी प्रत्याशी शगुन परिहार को 29,053 वोट मिले, तो सज्जाद अहमद किचलू को 28,532 वोट मिले।
शगुन परिहार की पहली प्रतिक्रिया
शगुन परिहार ने अपनी जीत पर कहा, "सबसे पहले, मैं जो करूंगी, वह यह है कि सुरक्षा मुद्दों के कारण हमने अपने कई सेना के जवानों को खो दिया है। मैंने अपने पिता को खो दिया है, कुछ लोगों ने अपने भाइयों और बेटों को खो दिया है। मेरी कोशिश यह सुनिश्चित करने की होगी कि यहां हर घर में खुशी हो।"
नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा किश्तवाड़
बता दें कि किश्तवाड़ नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है। पार्टी के पास यह सीट 1983 से 2008 तक रही, लेकिन 2014 में बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने इस सीट पर पहली बार कमल खिलाने का काम किया था। ऐसे में अब एक बार फिर 2024 में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा कर लिया है।
कौन हैं शगुन परिहार
शगुन परिहार ने इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स में एमटेक किया है। वे वर्तमान में पीएचडी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में आतंकियों ने शगुन के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जनादेश सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के सभी बलिदानियों के परिवारों के लिए है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/