पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लघंघन, बीएसएफ की 35 चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू कश्मीर के अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की ओर से लगातार गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर जिले के आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर में बीएसएफ की 35 चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2018, 10:22 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर केअंतर्राष्‍ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की ओर से लगातार गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर जिले के आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर में बीएसएफ की 35 चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय सुरक्षाबल भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है।

पाकिस्तान के द्वारा की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान और सेना के लांस नायक शहीद हो गए हैं। भारत ने इसका बदला लेते हुए आठ पाकिस्तानी रेंजर्स को ढे़र कर दिया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की और से की जा रही गोलीबार का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

इससे पहले शुक्रवार यानि 19 जनवरी को भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के चार जिलों में सीजफायर का उल्लघंघन करते हुए गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में  भारत के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि दो नागरिकों की मौत हुई थी। साथ ही पाकिस्तान के द्वारा की गई गोलीबारी में कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गये थे। 

Published : 
  • 20 January 2018, 10:22 AM IST

No related posts found.