बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात अव्यवस्थाओं की वजह से आम जनता को आये दिन जाम की समस्याओं से झूझना पड़ता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत बृजमनगंज के कस्बा में मुख्य सड़क से बड़े वाहन व दर्जनों की संख्या में ई-रिक्शा ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों की वजह से जाम लगा था, जिसमे फंसे लोगों का काफी समय बर्बाद भी हो रहा था।
जाम की समस्या को देखते हुए हुए पुलिस अधीक्षक ने बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री लगा दिया गया था। हालांकि कुछ दिनों तक पुलिस ने नियमों का पालन कड़ाई से कराया था। लेकिन अब तो हाल यह है कि नो एंट्री के समय ही बड़े वाहन धड़ल्ले से एंट्री कराई जाती है।
सूत्रों की मानें तो पिकेड पर बैठे पुलिसकर्मी नो एंट्री में एंट्री की कीमत वसूलते है। कीमत अदा करने पर ही एंट्री मिलती है। जिससे कस्बे में जाम लग रहा है तथा राहगीरों को जाम में फंसने से अपने गतवन्य तक पहुंचने में काफी समय बर्बाद भी हो रहा है।
इस मामले को लेकर स्थानीय दुकानदारों सहित आम जनता में काफी रोष है।

