Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने किया रायपुर का दौरा, बांधो का किया निरीक्षण

राजस्थान में कई जगहों पर जल शक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस सिलसिले में जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने रायपुर क्षेत्र की कई जगहों का निरीक्षण किया गया, साथ ही वृक्षारोपण जैसे कार्य भी किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने किया रायपुर का दौरा, बांधो का किया निरीक्षण

गंगापुर: जिले की जगहों पर जल शक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं। इस सिलसिले में जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने रायपुर क्षेत्र की बोराणा, पिथा का खेड़ा, झडोल आदि ग्राम पंचायतों में निरीक्षण किया है। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम ने  रायपुर कस्बे का मुख्य पेयजल स्रोत का लड़की बांध का अवलोकन किया गया। बांध की क्षमता और मजबूती का निरीक्षण किया गया है। जिससे आगे आने वाले समय में किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो। इस दौरान विकास अधिकारी संदेश पाराशर से आवश्यक जानकारी ली गई और पहले से सालों में हुई स्थितियों को समझा गया। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बोराणा में टीम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। भारत सरकार द्वारा प्रेषित टीम में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक भास्कर चोरडिया और उपनिदेशक वीरेश कुमार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version