पढ़िए आइटम गर्ल राखी सावंत ने किसे कह दिया ‘शैतान’

आइटम गर्ल राखी सांवत वैसे तो अपने बरबोलेपन के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार जो उन्होंने बयान दिया है उससे गायक सोनू निगम बौखला सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2017, 2:02 PM IST

आगरा: आइटम गर्ल राखी सावंत ने सोनू निगम के अजान विवाद मामले पर निशाना साधा है राखी ने कहा कि सोनू निगम को आगरा के पागलखाने में एडमिट करा देना चाहिए। राखी ने यह भी कहा कलयुग में तो लोग अजान और मंदिर के घंटों को जरूरी समझते हैं और जब खुद अपने शो के जरिए देर रात तक साउंड बजता है तो किसी को तकलीफ नहीं होती क्या?
 

 

दरअसल राखी सावंत अपने भाई के एक्टिंग इंस्टीट्यूट के इनॉगरेशन कार्यक्रम के लिए शुक्रवार शाम को आगरा पहुंची थीं इस दौरान उन्होंने कहा अजान से बुरी आत्माएं भागती हैं और सोनू निगम में न जाने कितनी शैतान आत्माएं हैं।

 

सोनू निगम ने विवाद को दिया था जन्म
सोनू निगम ने 17 अप्रैल को मस्जिदों की अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे। सोनू ने कई ट्वीट कर लिखा था कि भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा? साथ ही सोनू ने यह भी लिखा था कि यह सब बस गुंडागर्दी है।

 

Published : 
  • 13 May 2017, 2:02 PM IST

No related posts found.