Site icon Hindi Dynamite News

ISSF World Cup: सोनम मासकर ने जीता Silver पदक, पहली बार स्पर्धा में हुई थी शामिल

पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप खेल रही सोनम मासकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ISSF World Cup: सोनम मासकर ने जीता Silver पदक, पहली बार स्पर्धा में हुई थी शामिल

काहिरा: पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप खेल रही सोनम मासकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया ।

सोनम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 252 . 1 स्कोर किया । वह जर्मनी की अन्ना जांस्सेन से 0 . 9 अंक पीछे रही । पोलैंड की अनेता स्टानकीविच को कांस्य पदकमिला ।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में मिली हार भारत के लिये खतरे की घंटी 

इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें: जमैका को हराकर भारत हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सत्र के पहले विश्व कप में भारत दो स्वर्ण और तीन रजत के साथ शीर्ष पर है । सोनम ने 633 . 1 और नैंसी ने 632 . 7 के स्कोर के साथ पांचवां और चौथा स्थान लेकर फाइनल में प्रवेश किया था ।

Exit mobile version