Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

तबादला किए गए अधिकारियों को अलग-अलग जिलों और विभागों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन तबादलों का उद्देश्य राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधार सुनिश्चित करना है।

अधिकारियों की तैनाती में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था और संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा प्राथमिकता रही है। सरकार का मानना है कि यह फेरबदल राज्य में प्रशासनिक कुशलता को और बढ़ावा देगा और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा।

इन अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी
1. अर्शदीप सिंह चावला
 हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के निदेशक बनाए गए।
2. कृष्ण कुमार राव
 रोहतक के एडीजीपी की जिम्मेदारी मिली
3. अमिताभ सिंह ढिल्लों
 हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के निदेशक तैनात
4. सौरभ सिंह
एडीजीपी, ‘सीपीटी एंड आर’, भोंडसी बनाए गए।
5. सिबाश कबिराज
अंबाला रेंज के आईजीपी बने।
6. सतिंदर कुमार गुप्ता
 फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त बने ।
7. गौरव
 ईस्ट गुरुग्राम के डीसीपी नियुक्त
8. मयंक गुप्ता
 रेवाड़ी के एसपी बनाए गए। 

बता दें कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हाल ही में राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

आलोक मित्तल (1993 बैच, IAS) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के प्रमुख और एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर बनाया गया। आलोक मित्तल को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के उद्देश्य से एंटी करप्शन ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति से पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधार को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

सौरभ सिंह (1998 बैच, IPS) को एडीजीपी (CID) की नई जिम्मेदारी दी गई। सौरभ सिंह को राज्य की खुफिया इकाई (CID) की कमान सौंपी गई है। यह पद राज्य की सुरक्षा और खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version