IPL Betting Racket: आईपीएल सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़ , पुलिस के हत्थे चढ़े 10 सटोरिए

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दस लोगों को ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) 2023 क्रिकेट मैचों के दौरान ‘ऑनलाइन सट्टा’ लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 7:18 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दस लोगों को 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) 2023 क्रिकेट मैचों के दौरान 'ऑनलाइन सट्टा' लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार शाम शहर के बाचुपल्ली इलाके में स्थित एक घर पर छापा मारा और संगठित ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट के 10 सटोरियों को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 66 लाख रुपये की नकदी समेत लगभग एक करोड़ रुपये का सामान जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी का मुख्य आयोजक विजयवाड़ा निवासी पांडु फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published : 
  • 11 April 2023, 7:18 PM IST