Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच आज

आईपीएल 2024 में आज पहला क्वॉलिफायर मैच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच आज

अहमदाबाद : केकेआर इस साल आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी, जबकि सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेहतरीन फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना आईपीएल के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को इस सत्र में रनों का अंबार लगाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा।

दोनों ही टीमों ने इस सत्र में आक्रामक खेल दिखाया। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह सीधे 26 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ दूसरे क्वालिफायर के रूप में फाइनल प्रवेश का एक मौका और मिलेगा।

Exit mobile version