डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का हुआ बड़ा असर, महराजगंज जिले में CMO ने शराबी डाक्टरों को टांगा…

सरकारी हॉस्पिटल में बैठ कर डॉक्टरों द्वारा शराब पीने के मामले में बड़ा अपडेट आया है। सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर इस खबर को दिखाया गया था। पढ़िये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2025, 8:16 PM IST

महराजगंज: जनपद के एक सरकारी हॉस्पिटल में बैठ कर चार डाक्टरों द्वारा दारू पीने के मामले में जब डाइनामाइट न्यूज पर खबर चली तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

ख़बर का संज्ञान लेते हुए जनपद के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठ कर चार डाक्टरों द्वारा दारू पीने का मामला बेहद गलत है, ये लोग संविदा के डॉक्टर है। दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिया गया है।

जांच टिम में सदर के पूर्व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर खगेंद्र प्रताप सिंह और रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार सिंह है।

यह पांच दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देंगे। दोषी पाए जाने वाले चारों लोगों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।

Published : 
  • 5 March 2025, 8:16 PM IST