Site icon Hindi Dynamite News

International News: पोम्पियो ने कहा- बर्लिन सम्मेलन से लीबिया में हथियारों के प्रवाह में कमी की उम्मीद

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने उम्मीद जातयी है कि बर्लिन सम्मेलन में लीबियाेे के बीच समझौता होने से वहां हथियारों प्रवाह में कमी आयेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International News: पोम्पियो ने कहा- बर्लिन सम्मेलन से लीबिया में हथियारों के प्रवाह में कमी की उम्मीद

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने उम्मीद जातयी है कि बर्लिन सम्मेलन में लीबियाेे के बीच समझौता होने से वहां हथियारों प्रवाह में कमी आयेगी।

यह भी पढ़ें: International News- ट्रम्प ने खामेनई को संभलकर बोलने की दी चेतावनी

अमेरिकी विदेश विभाग ने पोम्पियों के रविवार को संवाददाता में दिये गये बयान के हवाले से कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र हथियार प्रतिबंध पर बहुत सारी बाते की है और कई देशों ने इसका उल्लंघन भी किया है। मेरा मानना है कि तरक्की कर रहे है। बर्लिन सम्मेलन में लीबियोे के बीच समझौता होने से वहां हथियारों प्रवाह में कमी आयेगी।

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सभी लोग चाहते है कि इसके राजनीतिक निपटान की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिले।

रूस, अमेरिका, तुर्की, मिस्र, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने बर्लिन में लीबिया में संघर्ष के समाधान के लिए रविवार को बैठक की। (वार्ता) 

Exit mobile version