Site icon Hindi Dynamite News

International: इराक प्रदर्शन में 319 लोगों की मौत

इराक में अक्टूबर से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक 319 लोगों की मौत हुई है। इराक मीडिया ने इसकी सूचना दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: इराक प्रदर्शन में 319 लोगों की मौत

बगदाद: इराक में अक्टूबर से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन में अब तक 319 लोगों की मौत हुई है। इराक मीडिया ने इसकी सूचना दी। इराकी न्यूज एजेंसी के अनुसार इराक में सुरक्षा बल और प्रदर्शनकारियों को मिलाकर हाल में मरने वालों का आंकड़ा 319 है।

यह भी पढ़ेंः बंगाल के तट पर बुलबुल तुफान का कहर, 2 लोगों ने गवांई जान 
विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक मानव अधिकार के उच्चायोग ने पुष्टि की है कि मरने वालों में 13 सुरक्षाकर्मी थे।सूत्रों ने कहा कि इस प्रदर्शन में सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारी सहित 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि इराक में अक्टूबर से सरकार को बर्खास्त करने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने,आर्थिक सुधार करने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने जैसी कई मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा को देखते हुए इराकी सरकार ने बगदाद सहित अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया था तथा इंटनेट सेवा को भी ठप कर दिया था। (वार्ता)

Exit mobile version