Site icon Hindi Dynamite News

Indo-Nepal: भारत, नेपाल ने तीन सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और नेपाल ने गहरे प्रभाव वाली तीन सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) को शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indo-Nepal: भारत, नेपाल ने तीन सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

काठमांडू: भारत और नेपाल ने गहरे प्रभाव वाली तीन सामुदायिक विकास परियोजनाओं (HICDP) को शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

ये तीनों परियोजनाएं नेपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति क्षेत्र से संबंधित हैं, जिनकी अनुमानित लागत 762 करोड़ भारतीय रुपये है।

यह भी पढ़ें: भारत के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है 

यहां भारतीय दूतावास और नेपाल के संघीय मामलों एवं सामान्य प्रशासन मंत्रालय ने तीनों परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इन परियोजनाओं को भारत सरकार की ओर से वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: नेपाल से जुड़ी सड़क के विरोध में उतरे लोग, जमकर हंगामा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीन परियोजनाओं में प्यूथन जिले के ऐरावती ग्रामीण नगर पालिका में श्री डांग-बंग माध्यमिक विद्यालय के लिए स्कूल और छात्रावास भवनों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा खामलालुंग स्वास्थ्य पोस्ट भवन का निर्माण, तेराथुम जिले में आथराई ग्रामीण नगरपालिका तथा काठमांडू के चंद्रगिरि नगर पालिका में चंदन भारतेश्वर महादेव मंदिर में निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास कार्य शामिल हैं।

Exit mobile version