भारत की ज्योति चौहान ने डब्ल्यूएफसी डिनामो जगरेब से अनुबंध बढ़ाया, जानिये डील की खास बातें

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान ने शुक्रवार को क्रोएशियाई क्लब डब्ल्यूएफसी डिनामो जगरेब से एक और सत्र के लिए अनुबंध बढ़ा दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 August 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान ने शुक्रवार को क्रोएशियाई क्लब डब्ल्यूएफसी डिनामो जगरेब से एक और सत्र के लिए अनुबंध बढ़ा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विज्ञप्ति के अनुसार ज्योति चौहान का अनुबंध ‘एलीट वुमैन्स ट्रायल्स’ के दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की बदौलत बढ़ाया गया।

ट्रायल्स का आयोजन ‘वुमैन स्पोर्ट्स फोरम’ द्वारा ‘एमपीएल फाउंउेशन’ और भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ के साथ मिलकर कराया गया था।

ज्योति पिछले साल जून में क्रोएशियाई क्लब में ट्रायल्स के पहले चरण में जुड़ी थीं। ट्रायल्स के दूसरे चरण में 27 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

ज्योति शीर्ष स्तर के फुटबॉल में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं, उन्होंने यह उपलब्धि इस साल मई में हासिल थी। उन्होंने क्रोएशियाई लीग में डब्ल्यूएफसी डिनमो जगरेब के लिए जेएनके अग्रम के खिलाफ गोल किये थे।

ज्योति ने कहा, ‘‘पिछला सत्र सीखने के लिए अहम था और मेरे लिए काफी अच्छा रहा जबकि इस सत्र में मैं टीम को तालिका में ऊपर की ओर लेने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगी। ’’

Published : 
  • 11 August 2023, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.