Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG 3rd Test: भारत की पहली पारी खत्म, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने झटके पांच विकेट, जानिए टीम इंडिया का स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आज के इस खेल में भारत की पहली पारी खत्म हो गई है। जानें टीम इंडिया का स्कोर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs ENG 3rd Test: भारत की पहली पारी खत्म, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने झटके पांच विकेट, जानिए टीम इंडिया का स्कोर

नई दिल्लीः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने शानदार वापसी करते हुए भारत को उसकी पहली पारी में सिर्फ 145 रनों पर समेट दिया। पहले दिन तीन विकेट पर 99 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरे दिन सिर्फ 46 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रुट ने आठ रन पर पांच विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने 54 रन पर चार विकेट की शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे डे-नाईट क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 145 रन पर समेट दिया। भारत को इस तरह पहली पारी में 33 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने कल के तीन विकेट पर 99 रन से आगे आज खेलना शुरू किया था और उसकी पहली पारी 145 रन पर समाप्त हो गई।  इग्लैंड की ओर से कप्तान रूट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने छह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके।

Exit mobile version