गिरावट के साथ सोमवार को खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 31260 पर

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 31260 पर और निफ्टी 9654 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2017, 10:40 AM IST

नई दिल्ली : सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 13 अंक की कमजोरी के साथ 31260 के स्तर पर और निफ्टी 9654 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दिग्गज शेयरों में खरीदारी भले ही कम देखने को मिल रही है  लेकिन शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली रही है, जिसके चलते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी की तेजी आई है।

सोमवार के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। गिरवाट के चलते निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.26 फीसदी नीचे आ गया है। वहीं निफ्टी आईटी में 0.14 फीसदी और निफ्टी मेटल में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर शेयरों में तेजी है।

Published : 
  • 5 June 2017, 10:40 AM IST