बिंदास सोते हुए करें रेल यात्रा, स्टेशन से पहले जगायेगा अापको अलार्म

ट्रेन में यात्रा के दौरान नींद आना स्वाभाविक है, लेकिन कई बार नींद के कारण यात्री अपने स्टेशन पर नहीं उतर पाता है और आगे निकल जाता है, भारतीय रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के बाद यात्री बिंदास सोकर यात्रा कर सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2017, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत उन यात्रियों को लाभ मिलेगा, जिनको काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है। अक्सर ऐसा होता है कि लंबा सफर होने के कारण यात्रि ट्रेन में सो जाते है, जिसकी वजह से वो अपने गंतव्य स्टेशन से आगे निकल जाते हैं। ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे ने डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सेवा शुरू की है। यह अलार्म यात्री को उसके गंतव्य स्थान से आधा घंटे पहले ही जगा देगा।

अगर आप इस आलार्म को सेट करना चाहते है तो आपको 139 पर फोन करना होगा। कॉल करने के बाद भाषा चुनें और फिर 7 डायल करें, 7 डायल करने के बाद पीएनआर नंबर डायल करना होगा, इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी। लेकिन ध्यान रखे कि फोन उसी नबंर से करें, जिस नंबर पर आप अलर्ट चाहते हैं। 

Published : 
  • 13 December 2017, 10:38 AM IST

No related posts found.