किंग कोहली की क्लास बैटिंग के दीवाने हुए भारतीय हॉकी दिग्गज भी

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरें देश में हो रहे वनडे क्रिकेट के विश्व कप पर भी लगी हैं और उन्हें यकीन है कि रोहित शर्मा की टीम 19 नवंबर को ट्रॉफी थामेगी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 October 2023, 4:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरें देश में हो रहे वनडे क्रिकेट के विश्व कप पर भी लगी हैं और उन्हें यकीन है कि रोहित शर्मा की टीम 19 नवंबर को ट्रॉफी थामेगी ।

भारत ने पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लौटे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहेगा। विराट खेलता है तो आत्मविश्वास बढ जाता है जैसे पहले सचिन तेंदुलकर के रहते होता था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वही भरोसा अब विराट पर है ।’’

वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ मुझे भी विराट को खेलते देखना पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि विश्व कप पूरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर होगा ।’’

महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि भारतीय टीम फॉर्म में है और पूरी टीम अच्छा खेले तो हम एक बार फिर अपने देश में विश्व कप जीत सकते हैं ।’’

अनुभवी फुलबैक और पूर्व कप्तान सुशीला चानू भी विराट कोहली की प्रशंसक हैं । वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि टीम अच्छा खेले । टीम बहुत अच्छी है और भारतीय हॉकी की तरफ से मैं उसे शुभकामना देता हूं ।’’

Published : 
  • 10 October 2023, 4:00 PM IST

Related News

No related posts found.