Site icon Hindi Dynamite News

‘इंडियन सेरामिक्स ट्रायएनियल’ की शुरुआत 19 जनवरी से

‘इंडियन सेरामिक्स ट्रायएनियल’ का दूसरा संस्करण यहां 19 जनवरी से शुरू होगा जिसमें 12 देशों के 60 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘इंडियन सेरामिक्स ट्रायएनियल’ की शुरुआत 19 जनवरी से

नयी दिल्ली:  ‘इंडियन सेरामिक्स ट्रायएनियल’ का दूसरा संस्करण यहां 19 जनवरी से शुरू होगा जिसमें 12 देशों के 60 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘समकालीन सेरामिक’ से जुड़े, दो महीने चलने वाले इस आयोजन में दक्षिण एशिया और दुनियाभर के जानेमाने सेरामिक कलाकारों के नजरिये से पदार्थ और पद्धति, प्रौद्योगिकी और परंपरा के बीच संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

इन कलाकारों में अमेरिका से एलिजा एयू, फिलीपीन से रीता बाडिला गुडिनो के साथ भारतीय कलाकार पराग तंडेल, दीपक कुमार, अंकन मित्रा और ध्रुवी आचार्य आदि शामिल होंगे।

इनके अलावा भारत से कविता पंड्या गांगुली, अबीर पटवर्धन, पृथ्वीराज माली और विनीता मुंगी भी शामिल होंगी।

‘इंडियन सेरामिक्स ट्रायएनियल’ की शुरुआत 2016 में की गई थी। यह ‘कन्टेम्परेरी क्ले फाउंडेशन’ की एक परियोजना है जिसमें सेरामिक्स की अवधारणा और इनके उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले मंचों का विस्तार करने का उद्देश्य है।

 

Exit mobile version