भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय हॉकी टीम की मजबूती को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि जाने माने गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल आगामी प्रतियोगिताओं से पहले भारतीय हॉकी टीम को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 July 2023, 6:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि जाने माने गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल आगामी प्रतियोगिताओं से पहले भारतीय हॉकी टीम को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

नीदरलैंड के इस कोच को भारतीय टीम के गोलकीपर के लिए दो विशेष शिविर का आयोजन करना है।

वान डि पोल का टीम के साथ पहला शिविर 13 से 19 जुलाई तक होगा। वह हांगझोउ एशियाई खेलों से पहले सात से 14 सितंबर तक एक और शिविर आयोजित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरमनप्रीत ने सोमवार को हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभावान और समर्पित खिलाड़ियों का समूह है जो देश को गौरवांवित करने के लिए अपना सब कुछ झोंकने को तैयार हैं। आगामी प्रतियोगिताओं से हमारा जज्बा मजबूत ही होगा और हम उनका सामना करने को तैयार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अच्छा है कि अनुभवी गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल टीम के गोलकीपर के लिए ट्रेनिंग शिविर का आयोजन करेंगे और उनकी बहुमूल्य जानकारी और कोचिंग कौशल से हमारी टीम निश्चित तौर पर मजबूत होगी।’’

कप्तान ने हाल में संपन्न एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 मे सर्वाधिक गोल दागने वाला खिलाड़ी बनने का श्रेय ‘टीम वर्क’ को दिया।

टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहने के बावजूद भारतीय टीम 16 मैच में 51 गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाली टीम रही।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना टीम प्रयास है। मैं भले ही शॉट लगा रहा हूं लेकिन पूरी टीम की सामूहिक कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाता है।’’

भारतीय टीम अब हरमनप्रीत की अगुआई में स्पेन के टेरेसा में 25 से 30 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन स्पेन हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर किया जा रहा है।

चार देशों के इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान स्पेन के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीम हिस्सा लेंगी।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने पिछले हफ्ते शानदार ट्रेनिंग की जिसमें ध्यान कौशल को निखारने और टीम में एकजुटता बढ़ाने पर ध्यान दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाने की तैयारी कर रहे है। यह टूर्नामेंट चेन्नई में आगामी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगा और हमें भरोसा है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’

Published : 
  • 10 July 2023, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.