Site icon Hindi Dynamite News

India-Saudi Arabia: संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में सफलतापूर्वक संपन्न

भारतीय सेना और ‘रॉयल सऊदी लैंड फोर्स’ के बीच 'सदा तनसीक’ नामक पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India-Saudi Arabia: संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में सफलतापूर्वक संपन्न

जयपुर: भारतीय सेना और ‘रॉयल सऊदी लैंड फोर्स’ के बीच 'सदा तनसीक’ नामक पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने एक बयान में बताया कि संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता हासिल करना था।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध में उतरी कांग्रेस, शुरू किया ये अभियान

उन्होंने बताया कि इस संयुक्त अभ्यास में भारत की ‘ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स’ रेजिमेंट की 20वीं बटालियन के 45 सैनिक और सऊदी अरब की ‘रॉयल सऊदी लैंड फोर्स’ के 45 सैनिकों का समूह शामिल था।

यह भी पढ़ें: सरकार ने भारत-म्यांमा मुक्त आवागमन व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  शर्मा ने बताया कि यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस संयुक्त अभ्यास का समापन समारोह नौ फरवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमे उत्कृष्ट सैनिकों को सम्मानित करने और दोनों टुकड़ियों द्वारा सीखे गए अभ्यासों पर आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा।

Exit mobile version