Site icon Hindi Dynamite News

इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी पर किया कब्जा, पाकिस्तान चैंपियस को किया परास्त

इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी पर किया कब्जा, पाकिस्तान चैंपियस को किया परास्त

नई दिल्ली: युवराज सिंह अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। इंडिया चैंपियंस की जीत में ओपनर अंबाती रायुडू और यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें कि इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक  पाकिस्तान चैंपियंस ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस (India Champions) टीम को रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। उथप्पा के आउट होने के बाद भारत ने सुरेश रैना के रूप में अपना दूसरा विकेट जल्द खो दिया। रैना ने मात्र 4 रन बनाये। इसके बाद रायुडू और गुरकीरत सिंह ने अच्छी पारी खेली और टीम का स्कोर 98 तक पहुंचाया। गुरकीरत 34 रन बनाकर आउट हो गये। अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं यूसुफ पठान 16 गेंदों पर 30 रन बनाये।  

इसके पहले यूनिस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। इस टीम से शोएब मलिक ने 41 रन और कामरान अकमल ने 24 रन की पारी खेली। मिस्बाह उल हक 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये। वहीं भारत की ओर से पेसर अनुरीत सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये। 

Exit mobile version