Under-19 World Cup: भारत ने अंडर- 19 विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रन से हराया

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर- 19 विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 84 रन से हरा दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 9:15 PM IST

ब्लोमफोंटेन: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों के बाद शानदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर- 19 विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 84 रन से हरा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत ने सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी।

भारत के लिए सैमी पांडे ने 24 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मुशीर खान ने दो विकेट हासिल किये।

Published : 
  • 20 January 2024, 9:15 PM IST