Site icon Hindi Dynamite News

SAFF U-19 Championship: भारत ने सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा

भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच शुवेंदु पांडा ने 21 सितंबर से काठमांडू में शुरू होने वाली सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
SAFF U-19 Championship: भारत ने सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा

नयी दिल्ली: भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच शुवेंदु पांडा ने 21 सितंबर से काठमांडू में शुरू होने वाली सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

यह दल शुक्रवार तड़के प्रशिक्षण शिविर के लिए सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ। टीम वहां से 19 सितंबर को नेपाल की राजधानी पहुंचेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत को ग्रुप बी में भूटान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप ए में मेजबान टीम के साथ मालदीव और पाकिस्तान शामिल हैं।

ग्रुप चरण में राउंड रोबिन के एकल मुकाबलों के बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फाइनल 30 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत ने पिछले साल अंडर-20 वर्ग में खेली गयी इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी और फाइनल में बांग्लादेश को 5-2 से हराकर चैंपियन बना था।

भारतीय टीम:

गोलकीपर: लियोनेल डेरिल रिम्मेई, दिव्याज धवल ठक्कर और मनजोत सिंह परमार।

डिफेंडर: थॉमस कनामुत्तिल चेरियन, जहांगीर अहमद शागू, विजय मरांडी, ए सिबा प्रसाद, मनबीर बसुमात्री, सूरजकुमार सिंह न्गांगबाम और रिकी मीतेई।

मिडफील्डर: मंगलेंथेंग किपगेन, ईशान शिशोदिया, अर्जुन सिंह ओइनम, यश चिकरो, एबिंडास येसुदासन, राजा हरिजन और थमसोल टोंगसिन।

फॉरवर्ड: ग्वग्मसर गोयारी, साहिल खुर्शीद, लिंकी मैतेई चाबुंगबम, केल्विन सिंह ताओरेम, नाओबा मैतेई और दिनेश सिंह सौबम।

Exit mobile version