Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day 2022: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त पर युवाओं से किया ये बड़ा वादा

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं की नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Independence Day 2022: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त पर युवाओं से किया ये बड़ा वादा

पटना: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार राज्य के युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार के मौके देगी। 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए 10 लाख नौकरियां देने की बात कही है। तेजस्वी ने कहा कि नौकरी की यह संख्या आगे बढ़ाकर 20 लाख भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, राहुल-प्रियंका समेत कई नेता रहे शामिल

युवा की ख्वाहिशों को करेंगे पूरा

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि बिहार के हर युवा के दिल में जो ख्वाहिश थी, उसे हम मिलकर पूरा करने की कोशिश करेंगे।

नीतीश कुमार ने की घोषणा

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारों एवं युवाओं की अपेक्षाओं और सपनों के अनुसार बिहार में 10 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 तेजस्वी यादव ने कहा धन्यवाद

साथ ही अन्य 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने की बात कही है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है।

Exit mobile version