Site icon Hindi Dynamite News

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा भारत, 149 रन से पीछे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा भारत, 149 रन से पीछे

मुंबई: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े (Vankhede Stadium) में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। शनिवार को टीम इससे आगे खेलेगी। 

न्यूजीलैंड ने मैच में बनाई पकड़

मुंबई टेस्ट का पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और 31 रन और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद हैं। एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था। अब छह रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन और विकेट गंवा दिए हैं।

एजाज पटेल ने दो गेंद पर चटकाए दो विकेट

पहले एजाज पटेल ने लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट किया। फिर विराट कोहली रन आउट हो गए। वह चार रन बना सके। यशस्वी 30 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि सिराज खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को स्लिप में लाथम के हाथों कैच कराया था। वह 18 रन बना सके। भारत न्यूजीलैंड से अभी भी 149 रन पीछे है।

Exit mobile version