Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: यशस्वी का अर्धशतक, भारत तीन विकेट पर 100 रन के पार, जीत के लिए 228 रन की जरूरत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS: यशस्वी का अर्धशतक, भारत तीन विकेट पर 100 रन के पार, जीत के लिए 228 रन की जरूरत

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल जारी है। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है

यशस्वी ने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। भारत ने टी ब्रेक तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अब भी 228 रन की जरूरत है। 

Exit mobile version