Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS 1st Test: डेब्यू टेस्ट में छाए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी, जानें अबतक का अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS 1st Test: डेब्यू टेस्ट में छाए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी, जानें अबतक का अपडेट

पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के सामने पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

नीतीश कुमार रेड्डी की अच्छी पारी

टीम की खराब बैटिंग के बीच भारत की तरफ से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी अपनी शानदार बैटिंग के साथ छा गए। रेड्डी ने पहले कठिन परिस्थिति में जबरदस्त बैटिंग करते हुए 41 रनों की साहसिक पारी खेली और इसके साथ वे टीम इंडिया की तरफ से टॉप स्कोरर भी रहे। जिस मैदान पर विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। वहीं, नीतीश ने एक अच्छी पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

गेंदबाजी में हर्षित ने दिखाया दम 

नीतीश के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) ने गेंदबाजी के दौरान बड़ा विकेट झटका। राणा ने ट्रेविस हेड (Travis Head) का विकेट लेकर भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

83 रन पीछे ऑस्ट्रेलियाई टीम

बता दें कि पहले दिन के खेल की समाप्ति तक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा चुकी है। कंगारू टीम 67/7 के स्कोर के साथ 83 रन पीछे है। 

Exit mobile version