Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः समीक्षा बैठक में दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने के डीएम ने दिए निर्देश

डीएम ने नगर निकायों एवं डूडा द्वारा संचालित विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः समीक्षा बैठक में दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने के डीएम ने दिए निर्देश

महराजगंजः शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा ने समीक्षा बैठक की जिसमें 15वें वित, दीनदयाल उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना सहित टाइड और अनटाइड मदों से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। 
ब्लैक लिस्टिंग की करें कार्यवाही
समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि जिन निर्माण कार्यों में ठेकेदार के स्तर से विलंब हो रहा है, नोटिस जारी करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही करें। 
गोशाला निर्माण पर जताई नाराजगी
डीएम ने सिसवा में गोशाला निर्माण का टेंडर लंबित होने पर एवं परतावल-पनियरा में पानी की टंकी में टेंडर के बाद भी कार्यादेश जारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ईओ सिसवा गोशाला टेंडर एवं एक्सईएन जल निगम शहरी को पानी की टंकी हेतु कार्यादेश एक सप्ताह के भीतर जारी करने का भी निर्देश दिया। 
1 मार्च से कूडा संग्रहण
समीक्षा में डीएम ने नगर पालिका महराजगंज की तर्ज पर सिसवा, आनंदनगर, नौतनवा और सौनोली में भी एक मार्च से कूडा संग्रहण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। 
पलिका में दीदी कैंटीन
डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि तीनों नगर पालिकाओं में महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने हेतु दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने का निर्देश दिया। 
2 जेई की सेवा समाप्त
डीएम ने पीएम आवास की समीक्षा करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने पर दो जेई की सेवा समाप्त करने हेतु आउटसोर्सिंग एजेंसी को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। 
बैठक में यह रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, अतिरिक्त मजिस्टेट पंकज कुमार, सीएमएम डूडा आनंद त्रिपाठी, समस्त ईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

Exit mobile version