सिसवा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सिंह का तूफानी दौरा, जनता दे रही जीत का आशीर्वाद

महराजगंज जनपद के सिसवा विधाननसभा सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सिंह कई क्षेत्रों में तूफानी दौरा करने में जुटे हुए हैं। जगह-जगह सुशील टिबड़ेवाल के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2022, 4:13 PM IST

महराजगंज:  जनपद की सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का सियासी करवा निरंतर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सपा के दिग्गज नेता सुनील सिंह ने सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में कई स्थानों का तूफानी दौरा किया। उनका दौरा जारी है और वे लोगों से सुशील कुमार टिबड़ेवाल को आशीर्वाद देने व उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। 

क्षेत्र का दौरा करते दिग्गज नेता सुनील सिंह

सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जनता द्वारा सपा प्रत्याशी का स्वागत किया जा रहा है और उनको वोट के रूप में अपना आशीर्वाद देने का संकल्प जनता द्वारा दोहराया जा रहा है।

सिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के संग दिग्गज नेता सुनील सिंह

पार्टी के दिग्गज नेता सुनील सिंह ने सिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में कई जगहों पर जनसभा भी की और लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 10 मार्च के बाद यूपी में सपा सरकार आने वाली है। 

सिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ सुनील सिंह

सुनील सिंह ने सिसवा से सपा गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के साथ सिसवा के कई क्षेत्रों में दौरा करते हुए लोगों से मिले। जहां जनता की भीड़ ने उनका खूब स्वागत किया। 

Published : 
  • 15 February 2022, 4:13 PM IST