JEE Advanced Result 2023: आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस के नतीजे घोषित, जानिये कौन बना टॉपर, यहां देखें पूरा रिजल्ट

आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस के नतीजे घोषित किए गए है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2023, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस में शीर्ष स्थान हासिल किया है। 

इस साल परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के अनुसार, रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 अंक हासिल किए।

जेईई एडवांस 2023 में आईआईटी हैदराबाद जोन की नयाकांति नगा भव्या श्री लड़कियों में पहले स्थान पर रहीं।

अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री 298 अंक प्राप्त किये। 

आईआईटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के दोनों पत्रों की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की।’’

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है।

यह परीक्षा चार जून को आयोजित की गई थी।

जेईई रिजल्ट देखने के लिये आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

Published : 
  • 18 June 2023, 10:43 AM IST

No related posts found.